Widget Recent Post No.

header ads

फागुन मेला - मड़ई दंतेवाड़ा बस्तर Fagun Fair - Madai Dantewada Bastar

दंतेवाड़ा मड़ई- मेला बस्तर




दंतेवाड़ा की फागुन मड़ई
होली के समय एक हफ्ता पहले मड़ई नृत्योत्सव प्रारंभ हो जाता है। हर दिन दंतेश्वरी माई जी के मंदिर से डोली,छत्र निकलता है,और मेडका डोबरा नामक स्तान पर गाव वासी के द्वारा गौरमार नाटक नृत्य किया जाता है। एक हफ्ते के आखिर दिन यानी अंतिम दिवस होली के दिन मेडका डोबरा दंतेवाड़ा में विशाल मेला लगता है।धूम धाम से दंतेश्वरी माई जी का डोली ,छत्र का जुलूस निकलता है। रंग - गुलाल चढ़ाने के बाद होली खेलना प्रारंभ किया जाता है। और इस तरह बस्तर में हर महीने कही  न कही फागुन मड़ई पूर्व मड़ईया भरती है, आदि वासी
 सम्मिलित उपस्थित होकर अपने अपने गाव के देवी- देवता के छत्र के साथ आते है।मड़ई उनके लिए वर्षिकोत्सव की तरह होता है। यहा पर आके वे अपनी कला को उन्मुक्त होकर प्रकट करते हैं।






Enghlish translate


Dantewada Madai-Mela


 A week before the Fagun Madai Holi of Dantewada, the Madai Dance Festival begins.  Every day a doli, a chhatra comes out of Danteshwari Mai Ji's temple, and a Gaumar drama is danced by the villagers at a place called Medaka Dobra.  On the last day of a week i.e. the last day of Holi, on the day of Holi, a huge fair is held in Medaka Dobra Dantewada.  Holi is started playing after offering color.  And in this way, every month, Fagun Mardi fills the former Mardiya in Bastar, etc.
 The attendees attend and come with the parasol of the deity of their village. Madai is like a festival for them.  Here, he reveals his art by releasing it.

Post a Comment

0 Comments