Widget Recent Post No.

header ads

बस्तर केआदिवासियों का बाजार - हाट Market of residents of Bastar - Haat

आदिवाशियो का हाट बाजार 

 


रंग-बिरंगे कपड़ों में लोग और ढेर सारी रंग बिरंगी दुकानें। सच में किसी उत्सव से कम नहीं है आदिवासी के क्षेत्रों में लगने वाली हाट-बाजार!
यहां पर नहीं ही मॉल्स होते हैं और नही यहां के लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, कुछ भी सामान खरीदने के लिए पूरे हफ्ते बस इसी दिन का इंतजार रहता हैं।  कोई पत्तल में दोने में रखकर सुकसी (सूखी मछलियां) बेच ता है, तो कोई मिट्टी के बर्तन, और भी लोग अन्य तरह की सामग्री बेचते है। सच मानिए किसी उत्सव से कम नहीं है आदिवासी क्षेत्रों में लगने वाली हाट-बाजार! लोगों के मुस्कुराते चेहरे और रंग-बिरंगी दुकानें !
बस्तर में आदिवासियों के बीच मिट्टी के बर्तनों का बहुत चलन है । यहाँ कुम्हारों की अलग बस्तियां होती हैं- जिन्हें  कुम्हार पारा कहते हैं।
यहां पर कई दुकानें सामान बेचने नहीं खरीदने के लिए लगी होती हैं, कोई महुआ खरीद रहा है तो कोई अनाज। और उन्हें बेचकर जो पैसे मिलते हैं, उनसे दूसरे सामान खरीदते हैं।आदिवासी प्रकृति के करीब जंगल के करीब छोटे -छोटे गाव में रहते हैं, उनसे अच्छे तरीके से शायद हो कोई प्रकृति को समझ पाए।




Enghlish translate


Haat Bazaar of Bastar

 People in colorful clothes and lots of colorful shops.  Really, no haats and markets are held in tribal areas!
 There are no malls here and not here people do online shopping, just waiting on this day all week to buy anything.  Some sell Suksi (dry fishes) in two plates in a plate, others sell earthen pots, and other people.  Believe the truth, no haats and markets are held in tribal areas!  Smiling faces and colorful shops of people!
 Pottery is very popular among the tribals in Bastar.  There are separate settlements of potters here - called potters mercury.
 Many shops here do not sell goods, some are buying mahua and some are buying grain.  And by selling them, they buy other goods from the money they get. Adivasis live in small villages close to the forest close to nature, maybe someone can understand nature in a good way.




Post a Comment

0 Comments