Widget Recent Post No.

header ads

नवाखानी पर्व, नवाखानी त्यौहार - बस्तर. Navakhani festival, Navakhani festival - Bastar

नवाखानी त्यौहार - बस्तर

नयाखानी बस्तर


बस्तर के आदिवाशी लोग सितम्बर के महीने में  एक के बाद एक त्योहारों का दौर शुरू हो जात है , यहा पर फसल को खाने के पहले उसकी पूजा अर्चना करना यहाँ का रिवास है।
 बारिश के बाद नया खानी त्यौहार का बेसब्री से इंतज़ार रहता है,नया खानी” यह त्यौहार लगातार 15 दिनों तक चलता है और किसान इसे अपनी सुविधा के नुसार मनाता है।
बस्तर में किसी भी फसल के उपयोग से पहले उसकी पूजा किया करते है, बस्तर में धान की फसल ) पक जाती है तो उसको उपयोग से पहले एक त्यौहार मनाया जाता है,जिसको नया खानी कहते है ये त्यौहार बस्तर के अन्य फसलो के त्योहारों से ज्यादा अहमियत रखता है। इसलिए क्योंकि इस त्यौहार में  देवी अन्नपर्णा यानि लक्ष्मी की पूजा की जाती है जो हमें अन्न प्रदान करती है  और अन्न यहाँ का प्रमुख भोजन है ।
 धान की फसल को पक कर तैयार हो ने में साठ दिन का समय लगता है।धान पक कर पूरी तरह से तैयार हो जाता है।
ग्रामीण अपनी पुरे वाद्य यंत्रों के साथ खेत में पहुचता है और एक मुठ्ठी धान की बाली तोड़ कर उसे कांसे के बर्तन में ढक देता है
नई फसल को कूटकर इसमें गुड, (कुटा हुआ चावल ) मिला कर देवी अन्नपूर्णा के प्रसाद के रूप में  इसे ग्रहण करता है।




Enghlish translat


Navakhani Festival - Bastar


 In the month of September, the tribals of Bastar begin one round of festivals, here it is a ritual to worship the crop before eating it.

 The new Khani festival is eagerly awaited after the rain, the new Khani ”This festival lasts for 15 consecutive days and the farmer celebrates it at his convenience.

 In Bastar, before worshiping any crop, it is worshiped, the rice crop in Bastar) is cooked, then a festival is celebrated before its use, which is called Naya Khani.  This festival is more important than other harvest festivals of Bastar.  So because in this festival Goddess Annaparna i.e. Lakshmi is worshiped which provides us food and food is the main food here.

 It takes sixty days for the paddy crop to be ready and ripened. The rice is fully prepared by ripening.

 The villager reaches the field with his full musical instruments and breaks a handful of paddy earrings and covers it in a bronze pot.

 The new crop is crushed and mixed with good (grounded rice) in it and takes it as a offering to Goddess Annapurna.


Post a Comment

4 Comments