Widget Recent Post No.

header ads

marigold flower ( गेंदे का फूल )

गेंदे का फूल ,बीमारियो का रामबाड़ उपाय।

Marigold flower

गेंदे की विभिन्न ऊंचाई एवं विभिन्न रंगों की छाया के कारण भू-दृश्य की सुन्दरता बढ़ाने में इसका बड़ा महत्व है। साथ ही यह शादी-विवाह में मण्डप सजाने में भी अहम् भूमिका निभाता है।  भारत में मुख्य रूप से अफ्रीकन गेंदा और फ्रेंच गेंदा की खेती की जाती है। 
गेंदा बहुत ही उपयोगी एवं आसानी से उगाया जाने वाला फूलों का पौधा है। यह मुख्य रूप से सजावटी फसल है।
गेंदे के फूल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो दर्द से आराम दिलाने का काम करते हैं.
गेंदे के फूल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह कई दिनों तक ताजा बना रहता है और इसकी सुगंध भी लंबे वक्त तक बनी रहती है. घाव भरने में भी ये कारगर औषधि की तरह प्रभावी है. अगर किसी को अल्सर की समस्या है तो गेंदे के फूल की चाय पीना उसके लिए विशेषतौर पर फायदेमंद रहेगा.
गेंदे के फूल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो अल्सर और घाव को ठीक करने में मददगार होते हैं।



Enghlish translate=


Marigold flower treatment of mibrio


Due to the different height of the marigold and the shade of different colors, it has great importance in enhancing the beauty of the landscape.  It also plays an important role in decorating the pavilion in marriage.  African marigold and French marigold are cultivated mainly in India.
 Marigold is a very useful and easily grown flower plant.  It is mainly a decorative crop.
 Many such elements are found in marigold flower, which works to relieve pain.
 The biggest feature of marigold flower is that it remains fresh for several days and its aroma also remains for a long time.  It is also effective in healing wounds.  If someone has an ulcer problem, then drinking tea of ​​marigold flower will be especially beneficial for him.
 Many elements are found in marigold which are helpful in healing ulcers and wounds.





Post a Comment

0 Comments